Mobile से Video Editing करने वाला Apps [2022]

दोस्तों क्या आपके पास Laptop या Computer नहीं है। और आप Video Editing Karne Wala Apps की खोज कर रहे है। जब भी हम कोई Video record करते है तो उसमे कुछ न कुछ कमी रह जाती है। और हमारा वीडियो सही से नहीं बन पाता Video Banane Wala Apps से सुधार कर सकते है

या आप अपने वीडियो को Social media Whatsapp Status Video पर या Youtube पर शेयर करते है। तो उसमे आपको Text ,cut filter लगाना पड़ता है। तो ऐसे में आपको एक वीडियो एडिटिंग करने वाला ऐप्स की जरुरत पड़ सकती है।

तो यहाँ हम आपको Best mobile से Video edit Karne Wala Apps के बारे में बताने वाले है । जिसे आप video edit करने के लिए उपयोग कर सकते है।

Contents

Video Editing Karne Wala Apps

Video Editing Karne Wala Apps,Video edit Karne Wala Apps,वीडियो एडिट करने वाला ऐप्स,Video Editor Karne Wala Apps,वीडियो एडिटर करने वाला ऐप्स,वीडियो एडिटिंग करने वाला ऐप्स,Video editing Apps,वीडियो एडिटिंग ऐप्स,Video edit Apps,वीडियो एडिट ऐप्स,Video editor Apps,वीडियो एडिटर ऐप्स

अगर आप Youtube या अपने किसी Record किये हुए video को edit करना चाहते है। तो आपके पास Laptop/computer होना चाहिए। लेकिन आपके पास इसमें से कुछ भी नहीं है तो आप अपने मोबाइल से वीडियो एडिट कर सकते है। इसके लिए आप Video editor for mobile Apps का प्रयोग कर सकते है।

वीडियो एडिटिंग करने वाला ऐप्स कौन-कौन से है

दोस्तों अगर आप आप Play store पर Video Editing Karne Wala Apps सर्च करते है तो आपके सामने बहुत से वीडियो एडिटिंग करने वाला ऐप्स सामने आ जाते है। लेकिन उसमे से Best वीडियो एडिटर ऐप्स कौन सा है। हमें समझ में नहीं आता। अगर आप ऐसे में एक-एक करके video edit karane wale app download करके देखेंगे तो हमें Best mobile video editing apps खोजने में काफी टाइम लग जायेगा।

क्योंकि Play store पर इसकी संख्या लाखों में रहती है। इसलिए हम आपके लिए लेकर आये है सबसे बेस्ट मोबाइल Video editor Apps जिसे आप अपने जरूरत के हिसाब से Download कर सकते है।

1. Kinemaster – Video edit Karne Wala Apps

kine master App , Video editing Apps

Kinemaster को ज्यादातर लोग Youtube video editing के लिए करते है। इसमें Youtube video editing के लिए काफी अच्छे feature दिए गए है।
Kinemaster को 26 दिसम्बर 2013 में Play store पर Upload किया गया था। इसकी साइज 63 MB है। ओर यह भी बेहतरीन Video edit Karne Wala Apps मे से एक है

Kinemaster के Highlights feature

  • इसमें आप Multiple layer की video, image और स्टिकर add कर सकते है।
  • इसमें आपको स्पेशल स्टीकर, effect आदि दिए गए है।
  • इसमें आप Text writer and handwritten भी सकते है।
  • आप इसमें Colour adjustment tool कलर बदल सकते है।
  • Blending modes दिया जाता है। जिससे आप Beautiful effect डाल सकते है।
  • इसमें आप Transitions और Slow motion का उपयोग कर सकते है।
  • इसमें और भी Feature है। जैसे clipp graphics,chrome key और Time lappe का option मिलता है।
  • इसमें इतने सारे feature तो है ही साथ में एक best feature भी दिया गया है, जिसका नाम है crome key आप इस फीचर से अपने video का Background भी change सकते है।
  • तो आप इतना समझ लीजिये की अगर इस वीडियो एडिट करने वाला ऐप्स मे आपको youtube video edit करने के सारे Feature मिल जाते है यह free और Paid दोनों Version में उपलब्ध है ।

    KineMaster Download करना चहाते है तो यहाँ से कर सकते है

    2. Inshot – Video editing Apps For Android

    Inshot  , Video edit Apps

    जैसा की नाम से ही पता चल रहा है। की इसका प्रयोग आप Instagram या Social media पर वीडियो upload करने के लिए कर सकते है। इसे Play store पर 5 मार्च 2014 को Released किया गया था। इसकी साइज 38 MB है। यह आपके Mobile का Phone का Microphone, Storage और अन्य Permission मांगता है ।

    Insta के Highlights feature

  • आप इसमें video को Trim,Cut, and crop कर सकते है।
  • आप इसमें video को कई layer add कर सकते है।
    और इसमें Multi-split का option भी मिलता है।
  • अगर आप Photo और Song एक साथ जोड़कर बनाना चाहते है। तो उसके लिए आपको फीचर मिलता है।
  • इसमें आपको Music,sound,effect और,Recorder भी option मिलता है।
  • इसमें आपको video Transition effect भी देखने को मिलता है।
  • इसमें आप video में filter और video effect का इस्तेमाल सकते है।
  • इसमें आपको बहुत से Transition मिलते है।
  • इसमें आप video Style को साथ साथ Glitch effect ,Slow motion old tv के effect भी मिलते है।
  • आप यहाँ पर video में text and sticker भी use कर सकते है।
  • इसमें बहुत सारे feature उपलब्ध है। जिसमे आप एक video को पूरी तरह Customize का सकते है।

    3. Action Director – Video Editor Karne Wala Apps

    Action director, Video editor Apps

    यह एक Video Editor Karne Wala Apps है। जिसे आप अपने Android फ़ोन में आसानी से प्रयोग कर सकते है। जिसके प्रयोग से आप अपने video को पूरी तरह edit कर सकते है। इसे अपने फ़ोन में play store से download कर सकते है। इसमें बहुत से feature मिल जायेंगे।

  • Action director से आप अपने video clip को आसानी से Drag,and drop कर सकते है।
  • इसमें आप music भी add कर सकते है।
  • आप इसमें text भी लगा सकते है।
  • इसमें आप slow motion और fast forword में भी video को एडिट कर सकते है।
  • Mobile में video edit करने के लिए आप Action director वीडियो एडिट ऐप्स का प्रयोग बहुत ही आसानी से कर सकते है।

    4. Funimate – वीडियो एडिटिंग ऐप्स

    Funimate , Video editor Apps

    यह Video Editor Karne Wala Apps थोड़ा अलग है क्योंकि इसमें आपको video edit करने के सभी Feature नहीं मिलते है ।
    इसमें आप केवल video में Music add कर सकते है। या केवल Photo से Video बना सकते है।

    अगर आप वीडियो को professional edit करना चाहते है। तो ही आप इस वीडियो एडिटर करने वाला ऐप्स कर प्रयोग ना करें। आप इसका प्रयोग profesional video बनाने के लिए नहीं कर सकते है। क्योंकि इसमें video editing के सभी feature नहीं मिलते है।

    इसे भी आप Play store आसानी से download कर सकते है।

    5. Viva – वीडियो एडिटर ऐप्स

    Viva Video , वीडियो एडिटिंग ऐप्स

    Viva video editing बहुत फेमस video editing application है। जिसका आप अपने video को पूरी तरह से customize कर सकते है।

  • इसमें आप video में music add कर सकते है।
  • इसमें video को cut कर सकते है।
  • इसमें video को crop भी कर सकते है।
  • इसमें आपको बहुत सारे effect मिल जाते है।
  • यह free और Paid दोनों version में मिलते है।
  • इसे आप Play store से आसानी download कर सकते है।
  • दोस्तों यह वीडियो एडिटर करने वाला ऐप्स बहुत ही बढ़िया है पर इसमें free version में आपको water mark देखने को मिल जाता है।

    6. Movie Maker – वीडियो एडिट ऐप्स

    Film Maker , वीडियो एडिट ऐप्स

    आपने कभी ना कभी movie maker filmmaker application के बारे में जरूर सुना होगा। क्योंकि यह application बहुत ही Popular है इसमें आपको video एडिटिंग के सभी फीचर दिया जाता है। ओर काफी बेहतरीन Video Editing Karne Wala Apps मे से एक है

  • आप इसमें video को Trim,Cut, and crop कर सकते है।
  • आप इसमें video को कई layer add कर सकते है। और इसमें Multi-split का option भी मिलता है।
  • अगर आप Photo और Song एक साथ जोड़कर बनाना चाहते है। तो उसके लिए आपको फीचर मिलता है।
  • इसमें आपको Music,sound,effect और,Recorder भी option मिलता है।
  • इसमें और भी बहुत से feature मिल जाते है। इस application को आप Play store से आसानी से download सकते है।

    7. Quik – वीडियो एडिटिंग करने वाला ऐप्स

    Quik Video , वीडियो एडिटर ऐप्स

    यह Video editing Karne Ka Apps में आप ही तेजी से video एडिट सकते है। इसमें आप को Video editing करने के सभी feature मिल जाते है।

  • आप इसमें video को Trim,Cut, and crop कर सकते है।
  • आप इसमें video को कई layer add कर सकते है। और इसमें Multi-split का option भी मिलता है।
  • अगर आप Photo और Song एक साथ जोड़कर बनाना चाहते है। तो उसके लिए आपको फीचर मिलता है।
  • इसमें आपको Music,sound,effect और,Recorder भी option मिलता है।
  • इसमें आपको video Transition effect भी देखने को मिलता है।
  • इसमें आप video में filter और video effect का इस्तेमाल सकते है।
  • इसमें आपको बहुत से Transition मिलते है।
  • इस video editing करने वाले ऐप्स लगभग सभी feature मिलता है
  • इसे आप Play store से Download सकते है। इसकी साइज 95 MB है।

    8. PowerDirector – Video Editing Karne Wala App

    PowerDirector Video Editing Karne Wala App

    PowerDirector Video Editing Karne Wala App काफी बेहतरीन App मे से एक है इसका उपयोग करके भी आप अपने Video को काफी अच्छा Editing कर सकते है आपने पहले कभी भी इस PowerDirector विडियो एडिटिंग करने वाला ऐप का उपयोग किया होगा तो आपको पता होगा

    इसके अन्दर काफी सारे Video के अन्दर ग्राफिक्स जोड़ सकते है दो फोटो जोड़ कर भी विडियो बना सकते है साथ मे ओर बहुत सारे फिल्टर भी देखने को मिल जायेगे उनका उपयोग कर विडियो को सुन्दर बना सकते है

    इसमे लगभग सभी Video editing वाले आप्शन देखने को मिल जायेगे जो एक बेहतरीन ऐप मे होना चाहिये अगर आप इस PowerDirector Video Editing Karne Wala App का उपयोग कर देखना चहाते है तो बड़ी आसानी से Download कर Video Edit करना शुरु कर सकते है

    Conclusion- Video Editing Karne Wala Apps

    तो दोस्तों आप ने यहाँ जाना Video Editing Karne Wala Apps के बारे में ओर इन मे से आपको कोई भी वीडियो एडिटिंग करने वाला ऐप्स पंसद आता है आप बड़ी आसानी से Download कर सकते है

    आप हमें कमेंट में जरूर बताये आपको इसमें से कौन सा video editing apps पसंद आया। ऐसे ही Interesting और useful जानकारी के लिए बने रहिये हमारे साथ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *