Online Driving Licence Check करने वाला Apps Download

दोस्तों आज इस Article के माध्यम से जानने वाले है। Driving Licence Check Karne Wala Apps Download कौन सा करना है Mobile से Driving Licence Check Kaise Kare आप इसकी मदद से घर बैठे Online Licence check कर सकते है। यहाँ पर हम ऑनलाइन लाइसेंस चेक करने का तरीका के बारे में बताने वाले है।

वाहन चलाने के लिए हमें Driving Licence की जरुरत तो पड़ती ही है। online Driving Licence check Apps करने के दो फायदे होते है। यदि आपने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए apply किया है तो इसके माध्यम से check कर सकते है। और अगर आप कही दूर सफर में जा रहे है और आप अपना Driving Licence भूल गए है तो ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने वाला ऐप्स या Website की मदद ले सकते है।

भारत सरकार ने हाल में ही एक नियम बनाया है। यदि आप Driving Licence भूल गए है तो आप e-Licence दिखा सकते है। जो मान्य होंगे। और इससे आप Driving Licence download भी कर सकते है। Driving Licence check करने के तरीके काफी है पर पहला आप Driving Licence Check Karne Wala App और दूसरा Driving Licence check karne wale official website की मदद से चेक कर सकते है।

Contents

Driving Licence Check Karne Wala Apps

Driving Licence Check Karne Wala Apps , ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने वाला ऐप्स , Driving Licence Check Karne Wala App , Online licence check karne wala app  , Driving licence check app , Licence check karna hai , ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए ऐप , ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप , ड्राइविंग लाईसेंस को ऑनलाइन कैसे चेक करें , Driving Licence Check Kaise Kare

दोस्तों यहाँ पर हम सबसे पहले Online licence check karne wala app के बारे में बताने वाले है। अगर आप अपने मोबाइल की मदद से Driving Licence चेक करना चाहते है। तो आप Mobile App की मदद से आसानी से कर सकते है।

इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल में ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप इंस्टॉल करना होगा। और उसमे अपने Licence का detail भरना होगा।

दोस्तों आपको Play store पर बहुत से ऐसे Apps मिल जाते है। जो Driving licence संबंधित जानकारी बताने का दावा करती है। लेकिन यह पर आपको हम विश्वसनीय ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए ऐप के बारे में ही बताने वाले है। ताकि आपको किसी प्रकार की हानि न हो तो आइए जानते है Driving Licence Check Karne Wala Apps के बारे में

1. mParivahan – ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने वाला ऐप्स

mParivahan ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने वाला ऐप्स

दोस्तों यह सरकार द्वारा लांच किया गया Driving licence check app है। जिसे परिवहन संबंधित समस्याओं और सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस Licence Dekhne Wala Apps की मदद से आप e-learning licence भी बना सकते है। इस ऐप्स में आप अपने वाहन संबंधित सभी जरुरी document को सुरक्षित रख सकते है।

mParivahan Licence Wala Apps की मदद से जरूरत पड़ने पर अपने डॉक्यूमेंट को दिखा सकते है। इसमें और भी feature दिए गये है जो आपके काम आ सकती है। इसे 10 जनवरी 2017 में प्ले स्टोर पर लांच किया गया था।

इसमें आपको बहुत से feature मिल जाते है।
Gadi Number , Malik Naam , Registration date , Registering Authority , Make Moder , Fuel Type , Vehicle Age , Vehicle class , Insurance Validity , Fitness Validity etc

mParivahan App की मदद से आपको सभी Information detail में मिल जाता है।

2. RTO – Driving Licence Check Karne Wala Apps

RTO Driving Licence Check Karne Wala Apps

यह ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने वाला ऐप्स भी काफी कमाल का है। इसमें आपको बहुत से फीचर मिल जाते है। जिसमे आप Licence status पता कर सकते है। और e-learning licence का फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते है। इसका interface बहुत ही सरल है आपको जो जानकारी चाहिए। वह आसानी से प्राप्त कर सकते है।

Licence से संबधित आप ये सब डिटेल प्राप्त कर सकते है।
Date of birth , Category , Badge No , Class of vehicle , Date of issue , Validity From , Validity To , Address , Permit , Know your RC status , Learner License , Permanent license , Date of Expiry or renewal of your Driving

इसमें आप और बहुत से जानकारियां प्राप्त कर सकते है। इसे आप अपने मोबाइल में आसानी से use कर सकते है। अगर आपका Licence check karna hai है। तो Licence Wala Apps download करें। यह Play store पर free में उप्लब्ध है।

ड्राइविंग लाईसेंस को ऑनलाइन कैसे चेक करें

दोस्तों हमें mobile से ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के बारे में जान लिया है। अब हम यहाँ पर बात करने वाले है। google से Online Driving Licence Check Kaise Kare तो दोस्तों यहाँ पर परिवहन विभाग के official website के बारे में बात करने वाले है। जिससे आप आसानी से Driving licence संबंधित जानकारियाँ आसानी से प्राप्त कर सकते है।

आजकल सभी सुविधाएं online होती जा रही है। ऐसे ही परिवहन विभाग की भी सभी कार्य लगभग ऑनलाइन हो चुकी है। जिसमे से Online Driving licence detail check करना भी शामिल है। इससे आप एक मिनट से भी कम समय में भी कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। यहाँ पर आपको निचे online Driving licence check करने के स्टेप्स के बारे में बताया गया है जिससे आप अपने licence को देख सकते है। अथवा जानकारी प्राप्त कर सकते है।

आप ध्यानपूर्वक बताये गए steps को follow करें।

सबसे पहले आप अपने mobile या pc में Parivahan.gov.in टाइप करें। और आपको सबसे पहले यही site दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
Driving Licence Check Kaise Kare

  • दोस्तों Parivahan.gov.in पेज खुलने के बाद आपके सामने Information Service का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको Know your Licence detail पर click करना है।
  • अब आपके सामने दूसरा पेज open होगा। जिसमे आप अपने Driving Licence Number, Date of birth, और captcha verification करना है। सभी डिटेल भरने के बाद Check status पर click करें।
  • दोस्तों अब आपके सामने एक नया पेज open होगा जिसमे आपके लाइसेंस से संबंधित जानकारियां जैसे Driving License Details , Class Of Vehicle Details और Driving License Validity आदि जानकारी मिल जाती है।

    Conclusion – Online Driving Licence Check Karne Wala Apps

    दोस्तों यहाँ पर आपको Driving Licence check karne wala Apps के बारे बताया गया है। और आपको online Driving Licence check करने के बारे में भी बताया गया है। जिसके मदद से आप अपने Driving Licence संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते है।

    अगर आप भी अपने Driving Licence के details के बारे में जानना चाहते है। तो आज ही Driving Licence check करने वाला Apps Download करें। यह आपको Play store पर free में उपलब्ध है। या online Driving Licence check करने के लिए Goverment की Offical Site पर जा सकते है।

    अगर यह जानकारी आपको पसंद आयी हो तो इसे शेयर जरूर करें। और ऐसे ही Useful और Interesting के लिए बने रहिये हमारे साथ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *