Hindi Typing करने वाला Apps (Mobile में हिंदी कैसे लिखे)

आप भी अपने मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करना चाहते है। और Hindi Typing Karne Wala Apps की तलाश है । तो हम आपको ऐसे Best हिंदी टाइपिंग करने वाला ऐप्स के बारे मे बताएँगे।

जिसे आप mobile में Hindi typing के लिए use कर सकते है।

Contents

Hindi Typing Karne Wala Apps कौनसे है

Hindi Typing Karne Wala Apps, हिंदी टाइपिंग करने वाला ऐप्स, हिन्दी लिखने वाला ऐप्स, Hindi Likhne Wala Apps, Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare, मोबाइल मे हिन्दी टाइपिंग कैसे करे, Hindi Likhne Wala Apps Keyboard, Hindi Likhne Ka Apps, हिन्दी लिखने का ऐप्स, Hindi Typing Wala English Keyboard Download , Hindi keyboard, हिन्दी किबोर्ड, हिन्दी टाइपिंग , Hindi Typing , Hindi likhna , हिन्दी लिखना

आप ओर हम अधिकतर अपने मोबाइल में दिए गए Default keyboard से Hindi typing का काम करते है। जिससे होता क्या है, हमें बहुत समय लग जाता है। और बहुत मुश्किल के बाद हम लिख पाते है। तो हम इसी के समाधान के लिए बेस्ट हिंदी टाइपिंग करने वाला ऐप्स के बारे में बताने जा रहे है। तो आइए Hindi Likhne Ka Apps में और कौन कौन से feature उपलब्ध होते है।

» English को Hindi में करने वाला Apps Download

हिंदी टाइपिंग करने वाला ऐप्स का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए

जब हमें Social media (whatsapp, facebook) पर कोई Hindi में Contant शेयर करना होता है। तो ऐसे में हमें Hindi Typing Karne Wala Apps for whatsapp जैसे application की आवश्यकता पड़ती है।
आप इन Apps से बोलकर भी हिंदी या इंग्लिश में टाइपिंग कर सकते है।

1. Google Indic keyboard – English keyboard से हिंदी टाइपिंग करे

Google indic Keyboard , Hindi Typing Karne Wala Apps

जब भी मोबाइल में Hindi Typing Karne Ka Apps की बात है तो सबसे पहले Google indic keyboard का नाम सबसे पहले आता है । Google Indic keyboard को लाखो लोग download कर चुके है। इस app को Google द्वारा 27 फरवरी 2013 को Released किया गया था।
इसमें आप हिंदी सहित 10 अन्य भाषाओं का प्रयोग कर सकते है।

Google Indic keyboard app download kaise करे

अगर आप अपने मोबाइल में Google indic keyboard डाउनलोड करना चाहते चाहते है तो आप इसे Play store से download कर सकते है।
Google indic keyboard download करने के लिए निम्न स्टेप को Follow करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Play store करे।
  • Search box में Google indic keyboard type करे।
  • अब आपके सामने app का icon दिखाई देगा। इसे आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
  • » App Download कैसे करे ? APK Install करना है

    Google indic keyboard से मोबाइल मे हिन्दी टाइपिंग कैसे करे

    इसमें मोबाइल मे हिन्दी टाइपिंग कैसे करे Hindi में typing करने के लिए आपको कुछ सेटिंग करना पड़ेगा। इसके लिए आइए Step by step जानते है।

  • Good indic keyboard को डाउनलोड करने के बाद इसे open करिये।
  • इसे Open करते ही यह आपसे कुछ परमिशन मांगता है इसे Allow कर करने के बाद ही आप आगे बढ़ सकते है।
  • अब आपके पास Manage keyboard का option आता है । इस पर क्लिक करके आप सेलेक्ट इनपुट मेथड पर जाकर Hindi language select कर ले। और पीछे आ जाइए।
  • अब आप Preferences में keyboard layout change कर सकते है।
  • यही से आप Voice input method को on भी कर सकते है।
  • अब Google indic keyboard हिंदी टाइपिंग और voice input के लिए तैयार है।
  • आप जब भी किसी को Whatsapp में Hindi में massage करना चाहते है तो बस whatsapp open करिये और slide करके Google input को सेलेक्ट करे और English typing se Hindi में typing करें।
  • Google Input keyboard के feature और specification

    Google indic keyboard हिंदी टाइपिंग करने के अलावा और भी खास Feature दिया गया है।

  • इसमे आप सिर्फ हाथ से नहीं, बोलकर Hindi या english भी लिख सकते है।
  • इसमें बहुत से Theme उपलब्ध होते है। जिसे use कर के आप अपने keyboard को नया look दे सकते है।
  • अगर आपको Spelling नहीं आती है। तो उसके लिए Auto correct और word suggestion का भी option मिलता है।
  • 2.Gboard क्या है इससे हिंदी कैसे लिखे

    G board Keyboard , हिंदी टाइपिंग करने वाला ऐप्स

    अगर आप Hindi Likhne Wala Apps Keyboard Google Indic keyboard का use कर चुके है। तो और नए apps की तलाश कर रहे है।
    तो हिन्दी लिखने का ऐप्स Gboard आपके लिए अच्छा option हो सकता है।
    Gboard से आप हिंदी टाइपिंग करने के साथ-साथ आप इससे Hindi to English translate कर के directly बात कर सकते है।

    मतलब अगर आप को इंग्लिश नहीं आती है तो भी आप किसी से Gboard app द्वारा English में बात कर सकते है।

    Gboard को कहा से डाउनलोड करे।

    Gboard app को आप Play store से Download सकते है।
    Gboard app english keyboard से हिंदी में टाइपिंग करने का एक सरल माध्यम है। इसे download करने के लिए ये स्टेप Follow कर सकते है।

  • सबसे पहले अपना play store open करिये।
  • उसके बाद सर्च बॉक्स में Gboard app Type करिये।
  • अब इसे Download option पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
  • » सस्ती Online Shopping करने वाला Apps Download करे

    Gboard app से हिंदी में टाइपिंग कैसे होता है।

  • Gboard app हिंदी में टाइपिंग करने लिए Gboard app खोलना पड़ेगा। और Hindi typing करने के लिए Simple सा सेटिंग करना पड़ता है।
  • Add keyboard पर click करके Hindi keyboard select कर लेना है। और पीछे आ जाइए।
  • उसके बाद preferences पर जाकर आप Number row को select कर लेना चाहिए। इससे Number row ( 1,2,3) ऊपर ही डायरेक्ट दिखाई पड़ते है।
  • अब उसके नीचे आपको Voice input key को भी on कर देना है। इससे आप बोलकर भी टाइपिंग कर सकते है।
  • अब Gboard app Hindi typing के लिए तैयार है।
  • अब आप whatsapp और Facebook में English keyboard से Hindi में typing कर सकते है।

    Best english to hindi typing apps

    दोस्तों आपने जाना Best हिन्दी टाइपिंग वाला ऐप्स और Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare
    और अब आप जानने वाले है ऐसे ही और Hindi Typing Wala Apps के बारे में। तो आइए जानिए है। और कौन कौन से हिन्दी लिखने वाला ऐप्स है जिसे आप Hindi typing कर सकते है।

    3. Hinglish – Mobile Me Hindi Typing Karne Wala Apps Download

    Hinglish keyboard, हिन्दी लिखने वाला ऐप्स

    Hinglish Hindi Likhne Wala Apps भी काफी बेहतरीन है इसे आप अपने मोबाइल में आसानी से use कर सकते है। इसको 19 जुलाई 2015 को Play store पर लांच गया था।

    » Live News पढ़ने और देखने वाला Apps Download करें

    इसकी साइज 0.99 MB है। इसमें Hindi typing करते समय auto correct की सुविधा उपलब्ध नहीं है। फिर भी अगर आपको Hinglish – Hindi Typing Wala English Keyboard Download करना है तो कर सकते है

    4. Just Hindi – मोबाइल मे हिंदी टाइपिंग करने वाला ऐप्स डाउनलोड

    Just Hindi keyboard , Hindi Likhne Wala Apps

    आप Just Hindi हिन्दी लिखने वाला ऐप्स का इस्तेमाल अपने मोबाइल में हिंदी टाइपिंग के लिए कर सकते है।
    इसकी साइज 10 MB की है। इसे 24 अगस्त 2013 में play store पर Released किया गया था। इसमें आपको English to Hindi typing के साथ-साथ Bollywood Stickers, Emojis भी मिलते है।

    » Photo Video ओर App Lock लगाने वाला Apps Download

    5. Hinglish to Hindi – Hindi Likhne Wala Apps

    Hinglish to Hindi, Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare

    इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह किस टाइप के Typing के काम आता है। इसकी साइज 2.39 MB है। इसे 4 अक्टूबर 2015 में Play store पर लांच किये गया था। इस Hindi Likhne Wala Apps का प्रयोग आप english keyboard से Hindi typing करने के लिए कर सकते है।

    » बेहतरीन Wallpaper Download करने वाला Apps [डाउनलोड]

    इसमें एक खास feature यह भी है कि किसी word को आप बड़ी आसानी से Translate भी कर सकते है। अगर आपको english नहीं आती है तो आप Hinglish to Hindi typing app इस्तेमाल जरूर करें।

    6. Hindi keyboard – Hindi Likhne Ka Apps

    Hindi keyboard , मोबाइल मे हिन्दी टाइपिंग कैसे करे

    आप Hindi keyboard से English keyboard से हिंदी में बहुत Easily लिख सकते है। हिंदी के कीबोर्ड को खास हिंदी प्रेमियों लिए बनाया गया है। जिसे आपके mobile phone में दिए गए default keyboard पर ही काम करता है। आप अपने कीबोर्ड की Style को चेंज कर सकते है।

    » Best बोलने वाला Apps Download करे [Latest]

    Hindi typing keyboard आप हिंदी सहित कई भाषाओ मे कर सकते है। इसकी साइज लगभग 12 MB है। इसे Play store पर 28 मई 2018 में लांच किया गया था।

    7. SayHi Translate – Hindi Typing Wala English Keyboard Download

    SayHi Translate, Hindi Likhne Ka Apps

    यह एप्स उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। जिन्हें Typing कर करना Boring लगता है। क्योंकि इस apps में आप बोलकर टाइपिंग कर सकते है। फ़िलहाल यह Feature लगभग सभी Typing Appication में होता है

    » Bank Balance check करने वाला Apps Download करें

    लेकिन इसमें आप बोलकर other language में directly translate कर सकते है। इस application की साइज 8.9 MB है। इसको Play store पर 19 अक्टूबर 2017 को लांच किया गया था।

    8. Go Keyboard – हिन्दी लिखने का ऐप्स

    Go Keyboard, Hindi Likhne Wala Apps Keyboard

    Go keyboard अपनी Cute emojis और themes के बारे में जाना जाता है। इसमे आप अपने पसंदीदा themes use कर सकते है। इसमे बहुत सी खास Feature उपलब्ध है। इसे अब तक 100 million लोग downlod कर चुके है।

    » 2 Whatsapp चलाने वाला Apps [दो whatsapp कैसे चलाए]

    इसे Play store पर 13 जनवरी 2015 को लांच किया गया था। इसमे आप अपने Image का Emoji भी बना सकते है।

    9. MultiLing Keyboard

    MultiLing Keyboard

    MultiLing Keyboard काफी कमाल का App है इसके अन्दर आपको काफी सारे ब्युटीफुल Keywords Theme देखने को मिल जायेगी साथ ही आप इसमे Stylis Words भी Typing कर सकते है ओर कमाल की Emoji भी इस Keyword App मे देखने को मिलने वाली है

    » फ्री Paise Transfer करने वाला Apps (Bank में पैसे भेजे)

    MultiLing Keyboard App की Rating 4.1 है रेटीग यह दर्शता है की लोगो को यह ऐप कितना पंसद आता है ओर 4.1 Rating काफी अच्छी मानी जाती है अगर आप भी MultiLing Keyboard App उपयोग करना चहाते है तो बड़ी आसानी से Download कर उपयोग कर सकते है

    Best हिंदी टाइपिंग करने वाला ऐप्स list

  • 1.Lipikaar Hindi Keyboard Free
  • 2.Manulipi Hindi Writing Pad
  • 3.Hinglish to Hindi
  • 4.Hindi Keyboard and Translator
  • 5.Hindi Keyboard
  • 6.FirstVoices Keyboards
  • आप इनमे से कोई भी use कर सकते है।

    Conclusion- Hindi Typing Karne Wala Apps

    आपने इस Article के माध्यम से जाना सबसे बेहतरीन Mobile Me Hindi Typing Karne Wala Apps के बारे में और साथ मे मोबाइल मे हिन्दी टाइपिंग कैसे करे

    अगर आपको Hindi Likhne Ka Apps Download करने मे कोई समस्या आती है या आप किसी बेहतरीन हिंदी टाइपिंग करने वाला ऐप्स के बारे मे जानते है तो कमेट के माध्य से हमे बता सकते है

    यह जरुर देखे »
    » बेहतरीन Photoshop करने वाला Apps Download

    » Best Virus हटाने वाला Apps for Mobile

    » Photo का Background Change करने वाला Apps Download

    » Mobile से Video Editing करने वाला Apps

    » Online Driving Licence Check करने वाला Apps Download

    ऐसे ही Useful और Interesting जानकारी के लिए बने रहिये हमारे साथ।
    Thanks for visiting !

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *