इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने वाला हु Happy Birthday Video Kaise Banaye वैसे आप अगर सोच रहे है की Happy Birthday Video बनाना बहुत मुश्किल होगा तो ऐसा कुछ नही है इस पोस्ट मे आपको सिम्पल तरीके से बताउगा की हैप्पी बर्थडे वीडियो कैसे बनाए उसके बाद आप चन्द मिनटो मे खुद का हैप्पी बर्थडे वीडियो बना सकते है
वैसे अगर आपके दोस्त या परिवार मे किसी का जन्मदिन है तो Birthday Status Video बनाकर उसे Facebook व Whatsapp के माध्यम से Share कर उन्हे Birthday Wish कर सकते है ओर अपने खुद के बर्थडे पर भी वीडियो बनाकर Social Media पर Share कर सकते है
वैसे Social Media पर फोटो ओर हैप्पी बर्थडे टू यू लिखकर बर्थडे विश करने वाला तरीका थोड़ा पुराना हो चुका है इसलिये आप अगर Happy Birthday Video बनाकर उन्हे जन्मदिन विश करते है तो Video Dekh कर थोड़ा बेहतरीन लगने वाला है
Contents
Happy Birthday Video Kaise Banaye
वैसे तो इन्टरनेट पर हैप्पी बर्थडे वीडियो मेकर Apps ओर Website बहुत सारी मौजुद है लेकीन आपको बेहतरीन Happy Birthday Video Banane Wala Apps के बारे मे बताने वाला हु जिसकी सहायता से आप अपना पसन्द का Video बना सकते है ओर मुझे उम्मिद है आपको यह हैप्पी बर्थडे वीडियो बनाने वाला ऐप्स पसन्द भी आने वाला है
1. Lyrical.Ly से हैप्पी बर्थडे वीडियो कैसे बनाए
Lyrical.ly की सहायता से आप बेहतरीन ओर खुबसुरत Happy Birthday Video बना सकते है इसके लिये आपको ज्यादा कुछ नही करना है मे आपको कुछ स्टेप बता रहा हु उनकी सहायता से आप बड़ी आसानी से खुबसुरत सा Birthday Wish Video बना पायेगे
1. सबसे पहले आपको Play Store पर Lyrical.ly लिखकर Search करना है सबसे उपर पहले नबर पर Lyrical.ly – Lyrical Video Status Maker यह App दिख जायेगा
उसके बाद आपको इसे अपने Mobile मे Install कर Open करना है
2. इस Birthday Video Maker Apps को Open करने के बाद आपको सबसे उपर एक Search Box दिखाई देगा उसके अन्दर आपको Birthday लिख कर Search करना है
3. उसके बाद आपके सामने बर्थडे वाले बहुत सारे Theme दिखाई देगे उन्हे आप Play करके देख सकते है जो भी Theme आपको पसन्द आता है उसके निचे आपको Unlock Now का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है फिर आपको Watch पर क्लिक करना है ओर आपको एक ads दिखाया जायेगा उसे Complete होने के बाद Close करना है
4. उसके बाद उस Theme के नीचे Unlock Now की जगह एक Icon दिखाई देगा उस पर Click करना है फिर वो Theme Video Download होना शुरु हो जायेगी कुछ Second बाद उस Icon की जगह Use Now का बटन दिखने लगेगा उस पर क्लिक करना है
5. Use Now के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Mobile Gallery की सभी Photo दिखने लगेगी उन मे से आप जिस किसी का Birthday Video Creact कर रहे है उसकी फोटो चुने लेकीन ध्यान रखे आपको जितनी फोटो चुनने के लिया बता रहा है उतनी ही फोटो चुननी है उसके बाद OK पर क्लिक करना है फिर NEXT पर क्लिक करना है उसके बाद आपको Save करने का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है
6. उसके बाद आपको 2 आप्शन दिखाई देगे 1st Render 2nd Watch अगर आप Render आप्शन चुनते है तो आपके Save होने वाले Video के बिच मे Lyrical.ly का Logo दिखाई देगा
अगर आप 2nd Watch आप्शन चुनते है तो आपको एक ads Video दिखाया जायेगा उस Ads Video को Complect होने के बाद बन्द करना है उसके बाद आपका Video Mobile मे Save होना शुरु हो जायेगा ओर 2nd Watch आप्शन से वीडियो Save करते है तो Video के उपर Lyrical.ly का Logo नही होगा
7. इस बिच आप दोनो आप्शन मे से कोई भी आप्शन चुनते है तो कुछ ही मिनट मे आपका Video Mobile Gallery मे Save हो जायेगा उसके बाद आप उस Video को किसी को भी Whatsapp , Facebook ओर कही भी Share कर सकते है
2. Birthday Video Maker – happy birthday video banane wala app
Birthday Video Maker happy birthday video banane wala app काफी बेहतरीन Apps मे से एक है इसका उपयोग कर एक बेहतरीन Birthday Video बना सकते है ओर फिर उसे Download कर Social Media पर Share भी कर सकते है
वैसे सबसे कमाल की बात यह है इस हैप्पी बर्थडे वीडियो बनाने वाला ऐप की इसके अन्दर आप Name Ka Birthday Video भी बना सकते है ओर अपना मनपंसन्द गाना भी लगा सकते है ताकी देखने वाले को काफी अच्छा लगेगा
वैसे आपको इस Birthday Video Maker happy birthday video banane wala apps के अन्दर काफी सारे Birthday effects भी देखने को मिल जायेगे उनका उपयोग कर Birthday Video ओर भी सुन्दर बना सकते है अगर आप इस Birthday Video Maker App Download कर उपयोग करना चहाते है तो कर सकते है
Conclusion – Happy Birthday Video Kaise Banaye
इस तरह से आप एक बेहतरीन ओर खुबसुरत Happy Birthday Video बना सकते है इस पोस्ट के अन्दर आपको हैप्पी बर्थडे वीडियो बनाने का पुरा तरीका बताया है साथ ही आपको हैप्पी बर्थडे वीडियो मेकर ऐप्स के बारे मे भी बताया है
लेकीन इसी बिच आपको Happy Birthday Video बनाने मे कोई भी समस्या आती है तो आप नीचे कमेट के माध्यम से पुछ सकते है साथ ही उम्मिद करता हु आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी
अगर अच्छी लगी तो अपने दोस्तो के साथ Facebook ओर Whatsapp Groups मे Share जरुर करे | धन्यवाद |