गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करे (3 तरीको से पुरी जानकारी के साथ)

इस पोस्ट मे हम आपको बताने वाले है Gadi Number Se Malik Ka Naam Pata Kare बड़ी आसानी से वो भी दो मिनट मे अपने मोबाइल फोन से व साथ ही Gadi Ke Number Se Address Kaise Pata Kare उसके बारे मे भी पुरी जानकारी के साथ बताने वाला हु |

इस पोस्ट को पुरी पढने के बाद आप बड़ी आसानी से किसी भी गाड़ी की सिर्फ उसके नंबर से पुरी जानकारी प्राप्त कर सकते है Gadi Malik Ka Naam , Gadi Malik Ka Address वगैराह चाहे वो कोनसी भी Gadi हो चाहे Bike , Car , Truck , याॅ कोई भी Vehicle हो उसका नंबर से पुरा Bio Data आपके सामने आ जायेगा वो भी आपके मोबाइल मे ओर यह बिल्कुल फ्री भी है |

वैसे किसी भी गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करने के बहुत सारे तरीके Internet पर मौजुद है जिनमे से कुछ तरीके सही ढंग से काम नही करते है ओर कई तरीके आपको सही ढंग आपको जानकारी उपलब्ध करवाते है उन्ही तरीको मे से आपको कुछ बेस्ट तरीके बता रहा हु जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से Gadi Number Se Malik Ka Naam Pata कर सकते है |

Contents

Gadi Number Se Malik Ka Naam Pata Kyo Kare

Gadi Ki Detils निकालने के सबसे ज्यादा मुख्य दो कारण हो सकते पहला कारण यह हो सकता है अगर आप किसी से गाड़ी खरीद रहै है तो आप Vehicle Number से पहले Vehicle Owner Ka Name पता करे ताकी जो भी आपको गाड़ी बेच रहा है क्या वही गाड़ी का मालिक है या वो किसी ओर की गाड़ी चुरा कर तो नही बेच रहा है ऐसी स्थिती मे आपको पहले गाड़ी नम्बर सर्च करके गाड़ी मालिक का नाम पता कर लेना चाहिये |

दुसरी स्थिती Gadi Malik Ka Naam पता करने की नोबत तब आती है जब रोड़ पर किसी का Accident करके Gadi Malik भाग जाता है तब Gadi Malik Ka Address ओर Name पता उसके गाड़ी नंबर सर्च करके लगाया जा सकता है ओर उसे बड़ी आसानी से पकड़ा जा सकता है |

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करें

Gadi Number Se malik Ka Naam Pata Kare,Vehicle Owner Info , Vechicle Owner Name , Gadi Malik Info ,गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करे

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करने से पहले आपको यह कुछ मुख्य बाते जान लेनी चाहिये याद रहे Gadi Ki Puri Detail तभी पता करें जब आपको लगे यह बहुत ज्यादा जरुरी है क्योकी Securtiy के मामले ऐसा करना गलत साबित हो सकता है |

अगर आप बिना वजह हर किसी Gadi Malik की Privacy Check करते है तो Vehicle Owner आप पर Action भी ले सकता है साथ ही याद रखे अगर कोई गाड़ी मालिक गभीर अपराध करके भागता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दे ताकी पुलिस आरटीओ से अपने आप गाड़ी मालिक की जानकारी निकलवा लेगी ओर उसे अपराध की सजा भी देगी |

अब आपको बता देता हु आप Gadi Detils Check कैसे कर सकते है इसके लिये आपके पास 3 तरीके जिसमे से आप किसी एक तरीके का उपयोग गाड़ी मालिक की जानकारी निकाल सकते है लेकीन इसके लिये आपके पास कोई भी एक मोबाइल होना जरुरी है साथ ही उस मोबाइल मे चालु Sim Card भी होना जरुरी है ओर आप KeyPad वाले मोबाइल से भी SMS वाला तरीका अपनाकर Detils निकाल सकते है |

Gadi Number Se Malik Ka Naam Pata Kare

Vehicle Owner Name Or Detils निकालने के लिये आपको यह तीन तरीके मिलते है ओर तीनो तरीको के बारे मे बताने वाला हु जिसमे से आपको जो सबसे आसान तरीका लगे उसका उपयोग कर जानकारी निकाल सकते है |

1. mParivahan App

2. Parivahan Website ( Online )

3. SMS के जरिये

1. mParivahan App – gadi number se malik ka pata karne wala app

Mparivahan App

1. सबसे पहले आपको mParivahan App को अपने मोबाइल मे Download करना है यह लगभग 15MB का Apps है ओर इसे लगभग अब तक 10Million+ लोग Download करके उपयोग कर चुके है अगर आप भी अपने मोबाइल फोन मे Download करना चहाते है तो Download कर सकते है

2. अब आपके सामने mParivahan App Open हो जायेगा उसके बाद आपको भाषा चुनना है भाषा चुनने के बाद आपके सामने mParivahan Apps का Dashbord Open जायेगा

3. जिसमे आपको आरसी चुनना है ओर गाड़ी का नंबर डालना है उसके बाद आपक आपको Search का बटन दिख रहा है उस पर टच करना है याद रहे गाड़ी नंबर अपको पुरा ओर Capital मे डालना है

Mparivahan App, Gadi Malik Naam , गाड़ी मालिक नाम, गाड़ी मालिक आरसी , Gadi Malik Address , Gadi Malik Details

4. इसमे आपको Gadi Malik Ka Naam , RTO क्षेत्र , वाहन श्रेणी , आरसी स्थिती , गाड़ी ईधन प्रकार , वाहन की आयु , गाड़ी खरीदने की तिथी , गाड़ी की वैधता , बिमा वैधता , कर वैधता , प्रदुषण प्रमाण पत्र , साथ ही गाड़ी पर काटे गये चालान भी देख सकते है

Mparivahan App, Gadi Malik Naam , गाड़ी मालिक नाम, गाड़ी मालिक आरसी , Gadi Malik Address , Gadi Malik Details

2. Parivahan Website

Parivahan Website के द्वारा Gadi Number Se Malik Ka Naam Pata Kare बड़ी आसानी से अगर आप अपने Phone मे mParivahan App Download नही करना चहाते तो Website से चन्द मिनटो मे डिटेल पता कर सकते है

1. सबसे पहले आपको https://parivahan.gov.in/ साईट पर जाना है

2. आपको साईट पर बाक्स दिखाई देगे इसमे आपको पहले बाक्स मे गाड़ी का आगे के नंबर डालने है जैसे किसी गाड़ी का नबर है DL06SY1321 तो आपको पहले बाले बाक्स मे DL06SY डालना है दुसरे बाक्स मे आपको 1321 डालना है

Mparivahan App, Gadi Malik Naam , गाड़ी मालिक नाम, गाड़ी मालिक आरसी , Gadi Malik Address , Gadi Malik Details

3. तीसरे बाक्स मे आपको पास मे दिख रहे Verification Code डालना है उसके बाद आप Check Status पर क्लिक कर सकते है उसके बाद आपको गाड़ी की पुरी जानकारी मिल जायेगी आप खुद देख सकते है

3. SMS के जरिये गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करें

आज के टाईम मे SmartPhone तो सभी के पास होता है आपको सबसे आसान तरीके बता दिये है SmartPhone से Gadi Detils जानने का मगर आपके पास इन्टरनेट मौजुद नही है या फिर आपके पास भी Android Phone भी नही है तो आपको दिक्कत लेने की जरुरत नही है

आप अपने Keypad वाले मोबाइल से भी जानकारी प्राप्त कर सकते ओर वो भी बिना Internet के चलिये जानते है SMS के जरिये गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करें

1. इसके लिये आपको एक SMS करना होगा उसके लिये आपको अपने Mobile मे SMS खोलना है फिर आपको SMS Box मे टाईप करना है

VAHAN [SPACE] VEHICLE NUMBER

कुछ इस तरह से टाईप करना है पहले आपको VAHAN लिखना है फिर स्पेस देना है फिर गाड़ी का पुरा नंबर लिखना है

2. उसके बाद आपको 7738299899 इस नंबर पर मैसेज Send कर देना है कुछ ही Second मे आपको एक मैसेज आयेगा जिसमे गाड़ी की पुरी जानकारी आपको मिल जायेगी |

साथ मे आपको यह भी बता दु यह पुरी तरह कम्पयुटराइज होता है इस मैसेज का जवाब कोई मानव नही देता बल्की कम्पयुटर देता है

4. RTO Vehicle Information – गाड़ी नंबर से मालिक का पता करने वाला ऐप्स

RTO Vehicle Information गाड़ी नंबर से मालिक का पता करने वाला ऐप्स

RTO Vehicle Information गाड़ी नंबर से मालिक का पता करने वाला ऐप्स की सहायता से आप किसी भी गाड़ी या फिर Bike का पता कर सकते है इस App का उपयोग करना भी आसान है इसमे आपको सिर्फ गाड़ी का नंबर डालना है ओर पुरी जानकारी आपके सामने आ जायेगी

वैसे इस RTO Vehicle Information Gadi Number Se Malik Ka Pata Karne Wala Apps को अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग Download कर उपयोग कर चुके है अगर आप भी डाउनलोड कर किसी भी गाड़ी नंबर से जानकारी पता करना चहाते है तो कर सकते है

इसमे आपको गाड़ी की जानकारी प्राप्त करने के काफी सारे फक्शन मिल जायेगे जिनका उपयोग कर आप गाड़ी की हर तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते है साथ मे अगर आप पुरानी गाड़ी खरीद रहे है तो गाड़ी नंबर से उसकी Value भी पता कर सकते है अगर आप चाहे तो इस RTO Vehicle Information गाड़ी नंबर से मालिक का पता करने वाला ऐप्स डाउनलोड कर सकते है

Gadi Ke Number Se Address Kaise Pata Kare

गाड़ी के नंबर से ऐड्रेस पता करना है तो आपको आपको ऐड्रेस के तौर पर RTO का राज्य व जिला का पता मिल जाता है मगर Gadi Ke Number Se Address Pata करना Privacy सुरक्षा के लिहाजे से कानुन अपराध है |

अगर कोई ऐसी घटना हुई है जैसे – किसी गाड़ी मालिक ने टक्कर मार दी या किसी का एक्सिडेट कर दिया ओर तो ओर किसी का पर्स व चैन चुरा कर भाग गया तो ऐसी स्थिती मे गाड़ी प्लेट नंबर आपने देख लिया है ओर आपको उस गाड़ी के नंबर से ऐड्रेस पता करना है |

तो आप उसके खिलाफ पुलिस मे केस दर्ज करवाये ओर उस व्यक्ती का Gadi Number पुलिस को दे ताकी पुलिस RTO की सहायता से उस व्यक्ती का Address निकलवा कर उस व्यक्ती को ढुढ निकाले |

• यह भी देखे –

TikTok से पैसे कैसे कमाए
पैसे कमाने वाला Apps
Photo कैसे बनाये

Conclusion – Gadi Number Se Malik Ka Naam Pata Kare

इस पोस्ट के माध्यम से मैने आपको Gadi Number Se Malik Ka Naam Pata Kare ओर साथ ही साथ Gadi Ke Number Se Address Kaise Pata Kare ओर क्या गाड़ी नंबर से ऐड्रेस पता किया जा सकता है उसको पुरी जानकारी के साथ समझाने की कोशिश की है |

अगर आपको कोई भी समस्या आ रही है या आपको कुछ समझ नही आया है तो आप नीचे कमेट के माध्यम से कमेट कर सकते है मे आपको कमेट के माध्यम से बेहतर सुझाव देने की कोशिश करुगा साथ ही अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा तो प्लिज इसे Whatsapp Groups व Facebook पर Share जरुर करें | धन्यवाद |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *