क्या आप जानते है। अगर आप के पास Smartphone है तो आप घर बैठे online देश के किसी भी बैंक मे अपना Bank Balance check कर सकते है। वैसे तो Bank Balance check करने के बहुत से तरीके है। लेकिन हम आज आपको यहाँ Bank Balance Check Karne Wala Apps Download के बारे में बताने वाले है।
पहले के ज़माने में क्या था लोग अपना Bank Balance Check करने के लिए दूर दूर तक जाना पड़ता है। और वह कई घंटो तक लाइन में खड़े होकर अपने पारी का इंतजार करना पड़ता था। तब जाकर इतनी मुश्किल से अपने Bank account का Balance जान पाते थे। इसमें हमारी गलती नहीं थी उसे ज़माने में जरुरी संसाधन उपलब्ध नहीं होते थे।
लेकिन आज का समय बदल रहा है। Bank से लेकर दुकान तक सब Digital होते जा रहे है। तो ऐसे में आप भी Digital हो जाइए, बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स डाउनलोड करे। और घर बैठे बड़ी आसानी के साथ Digital तरीके से Bank Balance check करें।
Contents
Mobile से Bank Balance Kaise check करें
क्या आप भी mobile से घर बैठे आसानी से अपना Bank Balance check करना चाहते है। तो उसके लिए आपको कुछ ज़रुरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। आप बैंक बैलेंस चेक करने के अपने रजिस्टर्ड मोबाइल का उपयोग करके account balance check सकते है।
लेकिन हम यहाँ आपको Khata Check Karne Wala App के बारे में बताने वाले है। इसलिए आपके पास Smartphone होना जरुरी है। जिसमे आप खाता चेक करने वाला ऐप्स डाउनलोड करनी है। तो आइए जानते है। वो कौन से Bank Balance Checker App है।
Online Bank Balance Check Karne Wala Apps मे क्या जरुरी है
दोस्तों अगर आप online अपना account balance चेक करना चाहते है। तो आपको इन चीज़ो की जरुरत पड़ सकती है।
जैसा की आप जान चुके है बैलेंस चेक करने के लिए Bank Balance Check Karne Wala App download करना पड़ेगा। अत आपको एक smartphone की जरुरत पड़ेगी।
आपको Internet की जरुरत पड़ेगी ताकि आप अपने बैक बैलेंस चेकर ऐप्स को एक्सेस कर सके।
आपको अपने Bank account से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर की जरुरत पड़ेगी।
आप के पास Debit card या ATM card होना जरूरी है।
अगर आपके पास ये सब चीज़े है तो आप आसानी से अपने Account का बैलेंस चेक कर सकते है। आइए अब बात करते है। bank account balance check karne wala apps के बारे में। दोस्तों अगर आप Play store पर देखेंगे तो आपको हजारो application मिल जायेंगे। लेकिन जरुरी नहीं है
1. Gpay – Bank Balance Check Karne Wala Apps
Google Pay का नाम तो आपने बहुत पहले ही सुना होगा। अगर आप गूगल पे के बारे में नहीं जानते है। तो हम आपको बताते है। Google pay एक बहुत ही पॉपुलर Paise Transfer Apps है। इसका प्रयोग आप केवल अपने Bank account का Balance check करने के लिए ही नहीं Banking से संबधित सभी काम कर सकते है।
Google pay से आप घर बैठे किसी के account में paise transfer कर सकते है। और पैसे भी Received कर सकते है। और आप इसमें अपना mobile , DTH, बिजली का बिल आदि काम आराम कर सकते है। और आप इसमें अपना Bank balance भी चेक कर सकते है।
आइए step by step जानते है इसमें अपना बैलेंस कैसे करें।
सबसे पहले आप Google Pay को प्ले स्टोर से डाउनलोड करे। आप दिए गए link पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है।
उसके बाद आप Google Pay को ओपन कर ले।
गूगल पे ओपन होने के बाद आपके सामने एक ऐसा पेज open होगा उसमे अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर enter करें। और Next बटन दबाएं।
अब यहाँ पर आपसे Email login के लिए बोल सकता है। अगर आप अपने मोबाइल में पहले से लॉगिन है तो Accept & continue पर क्लिक करें।
अब यह पर एक पेज open होगा। जिसमे Verify your mobile number होगा। यह automatic verify हो जायेगा।
अब अगले पेज में secure Google Pay का ऑप्शन आएगा। जिसमे कहा जाता है। आप अपने Google Pay को secure करने के लिए Use your screen lock या Use google PIN सेलेक्ट करने के लिए कहा जाता है। आप अपने आधार पर इसे सेलेक्ट कर सकते है।
अब आपका Google Pay account बन गया है। लेकिन अभी इसमें Bank account add नहीं हुआ है।
अगले स्टेप में आपको अपने Bank account को Google Pay में जोड़ने के लिए आपको अपने Profile पर जाना है। वहा पर add bank account पर जाकर बैंक अकाउंट को add करना है।
अब आपके सामने दूसरा पेज open होगा जिसमे आप अपना Bank select करें।
उसके बाद आपके सामने दूसरा पेज आ जायेगा। जिसमे दो option मिलेंगे। पहला Don’t know your UPI PIN और दूसरा Enter UPI PIN आपको Don’t know your UPI PIN पर क्लिक करना है।
पर दूसरे पेज में आपके ATM से related जानकारियां डालनी है। और आपके पास verification के लिए एक OTP आएगा। जिसे verify कर लेना है।
उसके बाद आप यहां पर security के लिए अपना एक 4 डिजिट का password बना लीजिये। जिसे अपना अपने account को एक्सेस करने के लिए कर सकते है।
अब आपका Google pay account और Bank account Google Pay से जुड़ चूका है।
अगर आप Bank Balance check करना चाहते है। तो Google Pay के first पेज पर आये यहाँ पर आपको Check account Balance का option मिल जाता है। जिसे पर क्लिक करके आप अपने Bank account का बैलेंस जान सकते है।
यहाँ पर मोबाइल से बैलेंस चेक करने की जो भी प्रक्रिया बताई गयी है। इसी तरह लगभग सभी application में सामान होती है।
2. PayTM – बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स
दोस्तों Paytm भी काफी secure application माना जाता है। इसमें भी आप Money transfer, Payment, mobile Recharge और बिजली बिल जैसे बहुत से सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। इसे आप प्ले स्टोर से आसानी से download कर सकते है।
इन सब के अलावा अगर आप के पास Bank account नहीं है तो आप इसमें अपना बैंक अकाउंट भी खोल सकते है। आपको सिर्फ Paytm Kyc करना है ओर 2 मिनट मे बैंक खाता खोल सकते है
इसकी मदद से आप Train ticket, Bus ticket, और airplane का टिकट भी book कर सकते है। इसे Play store पर अप्रैल 30, 2012 को लांच किया गया था। इसकी साइज 32 MB है।
PayTM में Bank Balance Kaise Check करें।
Paytm में बैंक बैलेंस चेक करने के तरीके को step by step बताया गया है। आप इन steps को follow करके अपने अकाउंट की सारी detail जान सकते है।
ऊपर आपको account बनाने की अभी प्रक्रिया को बताया गया है। आप उसी प्रकार अपना अकाउंट कनेक्ट कर सकते है।
(Note: जैसा की आपको ऊपर बताया गया है। जैसे बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर, ATM, आदि का होना जरुरी है।)
3. BHIM – Bank Balance Check App
भीम बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स काफी पॉपुलर और secure भारतीय Money transfer application है। जिससे आप किसी भी बैंक account में पैसे भेज सकते है। इसमें आप बाकि बैंक बैलेंस चेक ऐप्स की तरह ही Bill,Payment, Ticket book और mobile recharge जैसे कामों को बड़ी ही आसानी से कर सकते है।
इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। और इसमें अकाउंट बनाकर अपना बैंक balance चेक कर सकते है।
Bhim Bank Balance checking App के अन्दर भी बैंक बैलेस चेक करना काफी आसान है आपको उपर बताये गये उसी तरह के कुछ Stemp Complete करके आप बैलेंस पता कर सकते है
4. PhonePe – Khata Check Karne Wala App
मनी ट्रांसफर के मामले में PhonPay प्ले स्टोर पर काफी पॉपुलर application है। Play store पर इसे अब तक 100M+ download किया जा चूका है। इसमें आप Money transfer, Payment, mobile रिचार्ज और बिजली बिल जैसे बहुत से सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। इसकी साइज 31 MB है।
PhonPay में आप आसानी से अपना Bank Balance check कर सकते है। आपके bank account में कितने पैसे है। आप इस खाता चेक करने वाला ऐप्स की मदद से अपने bank account से money transfer, mobile recharge, DTH, water bill, और electricity bill भी अपने bank से pay कर सकते है।
ऊपर आपको account बनाने की अभी प्रक्रिया को बताया गया है। आप उसी प्रकार अपना अकाउंट कनेक्ट कर सकते है। जो की काफी आसान है
Online Bank Balance Check Karne Wala Apps Download करे
दोस्तों यहाँ पर हम अन्य बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी देने वाले है। इन Bank Balance Checker App में आपको Miss call करके बैंक बैलेंस जानने की सुविधा भी मिल जाते है। इसलिए हमने इस apps को भी लिस्ट किया है। अगर आप इन apps का प्रयोग करना चाहते है। तो बड़ी सावधानी के साथ करें। तो आइये जानते है इन apps और इनके feature के बारे में।
1. Check Balance – बैक बैलेंस चेकर ऐप्स
दोस्तों इस Bank Balance Check App की मदद से आप किसी भी बैंक का बैलेंस जान सकते है। इसे अब तक 10M+ लोगो ने डाउनलोड किया है। इसकी साइज 10MB है।
Feature:-
इसमें आप miss call करके अपना Bank balance जान सकते है। इसमें massage करके अपना Bank balance जान सकते है।
इसमें internet banking, ATM Nearby, और Bank branch nearby जैसे सुविधा मिला जाते है।
2. Bank Balance Check – Bank Balance Checker App
इस बैंक बैलेंस चेक ऐप्स की मदद से आप किसी भी Bank Balance जान सकते है। इसे अब तक 10M+ लोगो ने डाउनलोड किया है। इसकी साइज 2.7MB है।
Feature:-
इसमें आप miss call करके अपना Bank balance जान सकते है। इसमें massage करके अपना Bank balance जान सकते है। EMI calculator भी दिया गया है। DTH और मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।
3. All Bank Balance check – Bank Balance Check App
इस Bank Balance checking App की मदद से आप किसी भी Bank Balance जान सकते है। इसे अब तक 5M+ लोगो ने डाउनलोड किया है। इसकी साइज 5.4MB है। यह एक भारतीय application है। इसमें live पेट्रोल और डीजल के मूल्य दिखाई देते है।
Feature:-
इसमें आप miss call करके अपना Bank balance जान सकते है। इसमें massage करके अपना Bank balance जान सकते है।EMI calculator भी दिया गया है। DTH और मोबाइल आदि रिचार्ज कर सकते है। Mutual Funds भी दिया गया है।
Disclaimer
अगर आप इन application का इस्तेमाल करते है। तो बड़ी सावधानी के साथ करें क्योंकि हम किसी प्रकार पैसे से संबधित किसी भी समस्या के जिम्मेदार नहीं होंगे।
Consultation – Bank Balance Check Karne Wala Apps Download
दोस्तों आपने यहाँ Mobile से बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स (खाता राशि) Bank Balance Check Karne Wala Apps Download करने के बारे में जाना। आप इन app की मदद से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने के अलावा आप इस app की मदद से अपने bank account से money transfer, mobile recharge, DTH, water bill, और electricity bill भी अपने bank से pay कर सकते है।
अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करना न भूले। ऐसे ही useful और Interesting जानकारी के लिए बने रहिये हमारे साथ।